पंजाब के 8 शहरों में जहरीली हवा में सांस ले रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के 94 शहरों के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के शहर सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण झेल रहे हैं। पांच साल के आकलन के आधार पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट को हाल ही में संपन्न संसद सत्र में एक सवाल के जवाब में पेश किया गया था। इस रिपोर्ट के आधार पर ही इन शहरों में प्रदूषण को कम करने के लिए अलग प्लान तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नैशनल एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरने वाला हर तीसरा शहर देश के दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से है। 2011 से 2015 के बीच का यह आकलन बताता है कि इन्हीं शहरों में प्रदूषण की वजह से सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 94 शहरों में से 17 शहर अकेले महाराष्ट्र के हैं। 

 

दूसरे नंबर पर 15 शहर उत्तर प्रदेश, आठ शहर पंजाब और सात शहर हिमाचल प्रदेश के हैं। इस रिपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर के शहर भी शामिल हैं।  देश में 2015 में 10.3 मिलियन (एक करोड़ तीन लाख) मौतों में से 2.5 मिलियन (25 लाख) मौतें गैर संक्रमित बीमारियों से हुई थीं, जो प्रदूषण से जुड़ी हुई हैं। प्रदूषण की वजह से कैंसर और मधुमेह के रोगी बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 फीसदी भारतीयों की मौत की वजह प्रदूषण से जुड़ी हुई है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव निम्न आय और मध्यमवर्गीय लोगों पर हो रहा है। प्रदूषण से होने वाली मौतों में 92 फीसद लोग इन्हीं आय समूहों के हैं। 

Punjab Kesari