Jalandhar के इस इलाके में हर समय डर के साय में लोग, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 10:58 AM (IST)
जालंधर (मनोज): महानगर में निगम चुनावों के बाद भी हालात सुधारने के नाम नहीं ले रहे हैं। महानगर के रास्ता मोहल्ला में लोगों को अक्सर कुत्तों के खौफ से जूझना पड़ रहा है। इलाका निवासियों के अनुसार इलाके में आवारा कुत्तों का जमावड़ा जहां बच्चों व बजुर्गों के लिए खतरा बना हुआ है, वहीं हर वक्त कोई दुर्घटना होने के आसार भी बने रहते हैं।
बुजुर्ग मंदिर-गुरुद्वारा जाने के लिए तड़क सार घर से निकल नहीं सकते। इलाकवासियों ने बिना कैमरे के बताया कि वे कई बार इलाका विधायक व पार्षद को इस स्थिति से अवगत करवा चुके हैं लेकिन न तो निगम की ओर से किसी अधिकारी ने कोई उचित कार्रवाई करनी समझी है और न इलाका पार्षद, विधायक या हल्का इंचार्ज ने इलाका निवासियों की समस्या का हल करण हेतु कोई प्रयत्न किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here