Jalandhar में सब्जी-Fruit लेने पर लोगों को आ सकती है मुश्किल, पढ़ें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:31 AM (IST)

जालंधर (वरुण):  मकसूदां सब्जी मंडी में सब्जी व फ्रूट की फड़ी लगाने वाले हड़ताल पर उतर गए है। यह हड़ताल करीब 3 मांगो को लेकर शुरू की गई है जिसके चलते मंडी में से रिटेल के दाम पर सब्जी व फ्रूट मिलना बंद हो गया है। 

मंडी एसोसिएशन के प्रधान रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा उनके विरोध के बावजूद ठेका निजी हाथों में दे दिया जबकि कमेटी ने उनकी फड़ियां पीछे हटवाई थी लेकिन उसके बावजूद पुरानी जगह पर नई फड़िया लगनी शुरू हो गई है। फड़ी वालों ने सुबह 4 बजे ही मंडी में आने वाली गाड़ियां रोकनी शुरू कर दी जिसका असर आढ़तियों को पड़ना शुरू हुआ तो आढ़तियों की मांग पर फड़ी वालों ने रास्ता तो खोल दिया लेकिन विरोध में शामिल महिलाओं को एक आढ़ती ने धमका दिया। 

प्रधान गुप्ता ने कहा कि आढ़ती ने महिलाओं को गोली मारनी की धमकी दी। गुस्से में आई फड़ी एसोसिएशन के सदस्य मंडी से पैदल ही थाना 1 में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गए। करीब 500 से जायदा फड़ी वाले नारेबाजी करते हुए थाना 1 के बाहर इकट्ठा हो गए है। वह मांग कर रहे है कि धमकी देते वाले आढ़ती पर कारवाई हो।

Content Writer

Vatika