अपनी गाड़ी पर तेज आवाज पर Music बजाने वाले हो जाएं Alert

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 02:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी अपनी गाड़ी, ट्रैक्टर या अन्य वाहनों पर बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाकर तेज आवाज में गाने बजाते है तो सावधान हो जाए। दरअसल, अब जो भी ट्रैक्टर, जीप या अन्य वाहनों पर बड़े स्पीकर लगाकर उन पर गाने बजाएगा, उसे भारी जुर्माना देना होगा।

 पंजाब के जिला मोगा में ट्रैक्टरों पर तेज आवाज में गाने बजाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए डी. एस.पी. बाघा पुराणा दलवीर सिंह ने ऐसे तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे किसी भी वाहन, ट्रैक्टर, जीप या किसी अन्य वाहन पर तेज आवाज में गाने बजाते हुए देखे गए, तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि तेज आवाज से गाने बजने से जहां ध्वनि प्रदूषण पैदा होता है, वहीं जो व्यक्ति हार्ट अटैक के मरीज है, उसकी सेहत के लिए ध्वनी प्रदूषण बहुत ही बुरा है और अदालत द्वारा ऊंची आवाज लगाकर गीत बजाने वालों पर पाबंदी लगाई हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News