मीरी पीरी दिवस पर संगत गुरु घर में नतमस्तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 06:19 PM (IST)

अमृतसर(गुरप्रीत सिंह/मुनीश गर्ग ): श्री अकाल तख्त साहब में भक्ति और शक्ति का प्रतीक मीरी पीरी दिवस बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाया गया। इस मौके बड़ी संख्या में संगत गुरु  घर नतमस्तक हुई। गुरु  घर हाजिऱी भर रही संगत को कीर्तन जत्थों की तरफ से गुरु  इतिहास और गुरबानी के साथ जोड़ा गया। इसी तरह ही मीरी-पीरी दिवस को समर्पित तख्त श्री दमदमा साहिब में गतका पार्टियों द्वारा गतके के जौहर दिखाए गए।

श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब का जन्म अमृतसर के वडाली इलाके में पांचवें गुरु  अर्जुन देव जी के घर हुआ था। गुरू साहिब की शहादत के बाद आप जी को सिक्खों के छठे गुरू स्थापित किया गया। आप जी ने मीरी और पीरी नाम की दो तलवारें धारण करते हुए आध्यातमिकता के साथ जुल्म का मुकाबला करने का सिद्धांत दिया था ।

Des raj