मखदूमपुरा में बिजली की आंख मिचौली को लेकर पार्षद के साथ लोगों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 09:43 PM (IST)

जालंधर: पिछले बीस दिनों से बिजली की आंख मिचौली से हो रही परेशानी को लेकर मखदूमपुरा वासी बेहाल हैं। इस उमस भरे मौसम में बच्चों, बूढ़ों और नौजवानों को जीना मुहाल हुआ है। यहां के स्थानीय पार्षद सैल्ली चडढा ने इस परेशानी को लेकर मोहल्ला वासियों के साथ मखदूमपूरा में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

उन्होंने कहा कि बिजली न आने पर उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया मगर उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। चड्ढा ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी में खासकर छोटे छोटे बच्चों का जीना मुश्किल हो गया है। लोगों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एसडीओ को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अधिकारी वर्ग तारों को डालने का बहाना लगाकर दिन में कई बार बिजली बंद कर देते हैं, उन्होंने बताया कि शाम के पांच से सात बजे तक तो बती गुल ही रहती है। चडढा ने बताया कि उन्होंने इस परेशानी को लेकर आज बिजली विभाग के खिलाफ लोगों के साथ प्रदर्शन किया और अगर तत्काल यह परेशानी हल की तो उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करने की भी चेतावनी दी है। 

Des raj