पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइनें, बर्तन तक लेकर पहुंचे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 03:14 PM (IST)

संगरूर : ड्राइवर एसोसिएशन की हड़ताल का असर हर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल पंपों पर हाहाकार मची हुई है। पंजाब के कई पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। ऐसा ही माहौल संगरूर जिले में देखने को मिल रहा है जहां पेट्रोल पंप लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।

संगरूर में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लोगों में हाहाकार मची हुई है। देखने वाली बात तो ये है कि यहां पर लोग रसोई के बर्तनों में पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंच गए हैं। संगरूर के पेट्रोल पंपों आम देखने को मिल रहा है कि कैसे लोग हाथों बाल्टियां व डोलू हाथों में लिए हुए लाइनों में खड़े हैं। पेट्रोल पंपों पर तेले के खत्म के डर से वाहनों की लाइनें लगी हुई हैं। पंजाब में बड़ी संख्या में पंपों पर तेल खत्म हो गया है और पंप मालिकों ने बोर्ड लगा दिए हैं। बठिंडा में  हड़ताल का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। 40 प्रतिशत पंपों पर तेल उपलब्ध नहीं है। 

आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा देश भर में बस व ट्रक के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना के दौरान किसी व्यक्ति की होने वाली मौत में आरोपी ड्राइवर को 10 वर्ष की सजा व 7 लाख रुपए तक का जुर्माना करने संबंधी कानून पारित किया गया है। जिसके विरोध में ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा पंजाब के तेल डिपुओ पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ट्रकों व टैंकरों सहित सभी व्यापारिक वाहनों के ड्राइवरों ने हिट एंड रन मामलों से संबंधी नए कानून को विरोध करते हुए आवायाही बंद कर दी है। इस कारण सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की बड़ी कीमत हो गई है। ऐसे हालातों में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लग गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini