लोगों की मांग, हर तरह का खून मुफ्त करे सरकार(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 05:49 PM (IST)

बठिंडा (अमित): पंजाब सरकार ने सारे सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में 1 जनवरी को मुफ्त खून देने का ऐलान किया है, जिसके बाद बठिंडा में लोगों को यह खून मुफ्त मिलना शुरू हो गया है लेकिन एक्सीडेंट केस, डिलीवरी केस और थैलेसीमिया के मरीजों को यह खून पहले ही मुफ्त में दिया जाता था।

बावजूद इसके सबसे ज्यादा डिमांड एस.डी.पी. (सिंगल डोनर पलेटलेट्स) खून की होती है, जिसको सरकार ने मुफ्त नहीं किया। यह खून के लिए सरकारी अस्पतालों में 6800 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों में 11000 रुपए मरीजों से वसूले जाते हैं। लोगों ने मांग की है कि सरकार ब्लड बैंक में मिलने वाले हर प्रकार के खून को मुफ्त करे, क्योंकि डेंगू के सीजन में आम लोगों को सिंगल डोनर पलेटलेट्स के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं जो हर कोई मरीज नहीं दे सकता। इसलिए पंजाब सरकार से मांग की गई है कि वह एस.डी.पी. खून को भी मुफ्त करे।

Mohit