लोगों की मुस्तैदी से रसोई गैस का लीक सिलैंडर फटने से बचा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:38 PM (IST)

मलोट(जज): यहां के अजीत नगर में आज दोपहर के समय एक घर में रसोई गैस का सिलैंडर लीक होने के कारण उसको आग लग गई मगर लोगों की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। 

जानकारी अनुसार आज दोपहर के समय अजीत नगर की गली डा. माली वाली में गुरदीप सिंह लंबी वाले पुत्र गुरदित्त सिंह के घर में गैस सिलैंडर को उस समय आग लग गई जब रसोई में महिला ने सिलैंडर को बदलने के बाद चूल्हा जलाया।

जब घर के सदस्यों ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सिलैंडर को कपड़ों में लपेट कर रसोई से हटा कर बाहर फैंक दिया व इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के फायर अधिकारी गुरसंत सिंह अपनी टीम सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए व तुरंत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। 
 

Punjab Kesari