दहशत: आम के बाग में चीता देख डरे लोग, पहले भी दिख चुका है खेतों में

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 04:44 PM (IST)

गढ़दीवाला (जतिन्दर): स्थानीय गांव डफ्फर में लोगों में उस समय भारी दहशत का माहौल पैदा हो गया जब लोगों ने खेतों में एक चीता घूमता हुआ देखा। मिली जानकारी अनुसार गांव डफ्फर से रोड पर पड़ते आमों के बाग के पास खेतों में लोगों ने चीते को देखा। कुछ दिन पहले भी लोगों ने खेतों में चीता देखा था जिस के बाद जंगली जीव सुरक्षा विभाग को सूचित किया गया था परन्तु विभाग की तरफ से ढूंढ़ने के बाद कुछ भी नहीं मिला। अब दोबारा चीता घूमता देख लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। 

बीती शाम जत्थेदार हरपाल सिंह ने खेतों में चीता देखा जिस के बाद तुरंत संबंधित विभाग को सूचित किया गया। ब्लाक अफ़सर हरजिन्दर सिंह, गार्ड रछपाल सिंह आदि की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च मुहिम शुरू की परन्तु अभी तक चीता के बारे कुछ भी पता नहीं लगा। परंतु लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस कारण उनको अपने खेतों में जाएं और ओर काम -धंधे करने में डर लग रहा है। इसलिए लोगों ने जल्दी से जल्दी चीते को काबू करन की मांग की है। 

Edited By

Tania pathak