छठ पूजा के समारोह में DJ पर नाच रहे थे लोग, हुआ कुछ ऐसा कि भिड़ गए पुलिस के साथ

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 04:04 PM (IST)

लुधियानाः यहां के गिल कैनाल ब्रिज के पास  छठ पूजा के चल रहे समारोह में उस समय बवाल मच गया जब पुलिस और लोग आपस में भिड़ गए। दरअसल, यहां पुलिस अधिकारियों ने समारोह में पहुंच कर डी.जी. पर चल रहे गाने को बंद कर दिया। इतना ही नहीं तारें तक उखाड़ कर फैंक दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  स्थानीय क्लब ने विभाग की अनुमति के बिना समारोह का आयोजन किया और डी.जी. पर गाने भी ऊंची आवाज में लगाए गए थे। 

इसके बाद पुलिस ने आयोजकों को गिरफ्तार कर वहां मौजूद उपकरण तक जब्त कर लिए, जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस के विरोध में लोगों का भारी इकट्ठ हो गया, जिन्होंने धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सूचना मिलते ही शिमलापुरी के कई राजनेता मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना है कि क्षेत्र में इतने सारे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे कि सभी को विभाग से अनुमति नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने उन्हें कभी नहीं रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि शिमलापुरी पुलिस और SHO ने छठ पूजा मना रहे समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाया है।  वहीं ACP संदीप वढेरा ने कहा कि प्रशासन द्वारा हर साल छठ पूजा आयोजित करने की अनुमति दी जाती है। नहर के ईशर नगर पुल पर एक निजी क्लब ने बिना अनुमति के समारोह आयोजित किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी रोका।

Content Writer

Vatika