विवाह वाले घर का मंजर देख लोगों के उड़े होश, रिश्तेदार रह गए हक्के-बक्के

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:36 PM (IST)

संगरूर : संगरूर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र नवां प्रताप नगर स्थित पुरानी नूरपुरा बस्ती के नजदीक हरगोबिंदपुरा गुरुद्वारा साहिब में बीती रात एक शादी वाले घर से लाखों रुपए के गहने, नकदी, कैनेडियन डॉलर, आई.फोन. व अन्य सामान चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार संगरूर के प्रताप नगर निवासी विवेक मित्तल पुत्र बीरभान ने बताया कि उसकी कनाडा में रहने वाली बहन जोकि 27 जनवरी को शादी के लिए संगरूर आई हुई थी तथा 5 फरवरी को घर पर महिला संगीत था तथा 7 तारीख को एक पैलेस में शादी का प्रोग्राम चल रहा था तथा पूरा परिवार शादी करने के लिए सुबह करीब 10 बजे घर से पैलेस के लिए निकल गया था तथा सभी रिश्तेदार व परिवार के सदस्य शादी का जश्न मना रहे थे।

रात को जब कुछ रिश्तेदार व परिवार के सदस्य पैलेस से घर पहुंचे तो उन्हें घर में चोरी की घटना का पता चला, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि घर के विभिन्न कमरों के गेटों के ताले टूटे हुए थे, घर में रखे ट्रंक, अलमारी और सूटकेस में बुरी तरह से तोड़फोड़ की गई थी तथा नकदी समेत सामान चोरी कर लिया गया था।

विवेक मित्तल ने बताया कि इस चोरी की वारदात में अज्ञात चोरों ने 4 हजार कैनेडियन डॉलर, करीब 2 लाख 50 हजार कीमत का एक लड़की का लेडीज म्यूजिक ताबीज व अन्य नकदी, करीब 18 तोले सोने के जेवरात व 700 ग्राम चांदी, एक आईफोन, 8 घड़ियां, 2 गैस सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया।  एल.सी.डी. 55 इंच का टीवी, मोबाइल चार्जर और अन्य छोटे सामान चोरी हो गए। उन्होंने उसी रात पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी।

संगरूर के पुलिस जिला डी.पी. एस.पी.आर.सुखदेव सिंह, ए.एस. गुरलाल सिंह और पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए और पास के सी.सी.टी.वी. की जांच की। कैमरे की तस्वीरें स्कैन की जा रही हैं। इसके बाद सी.आई.ए. स्टाफ की एक टीम भी पहुंची और चोरी हुए घर का निरीक्षण किया। संगरूर पुलिस इस चोरी की घटना को लेकर कार्रवाई कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News