Punjab के इस मेन हाईवे पर लोगों को झटकों से मिलेगी राहत, जानें वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:49 PM (IST)

जालंधर : पंजाब को हिमाचल के साथ जोड़ने वाली मेन हाईवे को लेकर एक खबर सामने आई है। होशियारपुर व चिंतपू्र्णी जाने वालों यात्रियों को अब कच्ची सड़क के कारण लगने झटकों से राहत मिल जाएगी, क्योंकि बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से बंद पड़ा आदमपुर फ्लाईओवर का कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है, जिसके चलते राहगीरों को काफी सुविधा होगी। पंजाब सरकार द्वारा आदमपुर के पुल के लिए 13.74 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते अब इस फ्लाइओवर का कार्य 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। 

बता दें कि इस फ्लाईओवर के निर्माण से एक तरफ जहां प्रमुख तौर सड़क पर बने बड़े-बड़े खड्डों से वाहन चालकों को निजात मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ घंटों जाम में फंसने की समस्या भी दूर हो जाएगी। खास तौर पर हिमाचल के धार्मिक स्थलों जैसे चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, बगालमुखी धाम के दर्शनों के लिए जाने वाली श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। 

 

Content Writer

Subhash Kapoor