नागरिक जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में बेखौफ होकर डालें वोट : एस.पी.

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:34 AM (IST)

मलोट (जुनेेजा): जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर आज मलोट पुलिस ने क्षेत्र में शांति मार्च निकाला। जिला मुक्तसर के सीनियर पुलिस कप्तान के निर्देशों पर शुरू किए इस अमन मार्च की अध्यक्षता मलोट के एस.पी. इकबाल सिंह व डी.एस.पी. भुसिंदर सिंह ने की। इस मौके पर इंस्पैक्टर बूटा सिंह, इंस्पैक्टर सुखजीत सिंह एस.एच.ओ. सिटी मलोट, एस.आई. पैरीविंकल गरेवाल एस.एच.ओ. सदर मलोट, एस.आई. गुरविंदर सिंह एस.एच.ओ. कबरवाला, इंस्पैक्टर परमजीत सिंह एस.एच.ओ. लक्खेवाली मंडी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स के जवान थे।

यह मार्च मलोट की अनाज मंडी से शुरू होकर दानेवाला, जंडवाला, शेखू, मलवाला, कटोरेवाला, ईनाखेडा, औलख, झोरड़, विर्क खेड़ा, गांव मलोट, बुर्ज सिद्धवां व छापियांवाली सहित गांवों में से निकाले। इस मौके एस.पी. इकबाल सिंह ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य अमन कानून बनाए रखना है, वहीं आम लोगों व वोटरों को भयमुक्त होकर चुनावों में भाग लेने का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। इसलिए समूह वोटर बेखौफ होकर अपने वोट का उपयोग करें।

Des raj