राखी पर लॉकडाउन में बड़ी राहत, रविवार को मिठाई की दुकान खोलने की मिली अनुमति

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि राखी के त्योहार के मद्देनज़र पंजाब में हलवाई की दुकाने 2 अगस्त रविवार को खुली रहने दीं जाएंगी। कोविड संकट दौरान रविवार को बंद होने के कारण राज्य में दुकानों को खोलने की इजाज़त नहीं है परन्तु राज्य सरकार को कई लोगों से विनती प्राप्त हुई हैं कि हलवाई की दुकानों को राखी से एक दिन पहले काम करने की आज्ञा दी जाये, जो कि 3 अगस्त को है।

कैप्टन अमरिंदर ने अपने 'आस्क कैप्टन' सैशन दौरान कहा कि उनकी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए की विनती को स्वीकार करने का फ़ैसला किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरियाँ और ओर नियमों की पालना दुकान मालिकों और साथ ही लोगों ने भी 2 और 3 अगस्त को दोनों दिनों की तरह की है। राखी के मौके अंतरराज बसें की यातायात के एक सवाल के जवाब में मुख्य मंत्री ने कहा कि जहाँ तक पंजाब का संबंध है, ऐसीं बसें पर कोई रोक नहीं है परन्तु ओर राज्यों ने इस पर रोक लगा दी है।

Edited By

Tania pathak