पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और जिंदा कारतूसों सहित व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 01:21 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर ग्रामीण पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक गुप्त कार्रवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अमृतसर के पंडोरी निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया और उससे एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल (Px5) और 10 जिदा कारतूस (.30 बोर) बरामद किए। इसे लेकर पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने जानकारी सांझा की है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसके यू.के. आधारित गैंगस्टर धर्मा संधू से सीधे संबंध हैं, जो पाकिस्तान आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरविंदर रिंदा का करीबी सहयोगी है और पाकिस्तान की ISI का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News