अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 01:48 PM (IST)
साहनेवाल (जगरूप): कूम कलां थाना अंतर्गत क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना प्रमुख जगदीप सिंह गिल ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध व शरारती तत्वों की तलाश में थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अवैध सामान लेकर कुम खुर्द की ओर जा रहा है। पुलिस ने तुरन्त एक पुलिस पार्टी गठित की तथा सूयवाला रोड पर नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को रोका, जिसके पास से एक देशी 315 बोर पिस्तौल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने उसकी पहचान दीपक दीक्षित पुत्र जय भगवान शर्मा निवासी कुमखुर्द, लुधियाना के रूप में की है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को माननीय अदालत में पेश किया गया है तथा पुलिस रिमांड के तहत पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस हथियार से उसने और क्या अपराध किए हैं तथा किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here