नशीले टीकों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 03:13 PM (IST)

नूरपुरबेदी: जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना द्वारा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए नूरपुरबेदी पुलिस ने गश्त के दौरान एक पैदल जा रहे व्यक्तिय को 8 नशीले टीकों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख नूरपुरबेदी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज ए.एस.आई. शमशेर सिंह पर आधिारित पुलिस पार्टी में शामिल वरिष्ठ कांस्टेबल हरदीप सिंह, पी.एच.जी. हरदीप सिंह और पी.एच.जी. तरसेम लाल लिंक मार्ग गांव रूड़ेमाजरा से गांव कांगड़ के मार्ग की ओर आ रहे थे। इसी बीच, दोपहर करीब 3.15 बजे जब पुलिस पार्टी गांव कांगड़ मार्ग से थोड़ा पीछे टी-प्वाइंट पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक व्यक्ति ने अपनी पैंट की बाईं जेब से पलास्टिक के लिफाफे में लिपटा कुछ सामान सड़क किनारे घास में फेंक दिया। 

पुलिस पार्टी ने भागने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को जब काबू कर उक्त लिफाफे की तलाशी ली तो उसके बताने के अनुसार कुल 8 नशीले टीकों में से 4 टीके ब्यूप्रेनॉरफिन के 2-2 एम.एल. के और 4 टीके बिना लेबल वाले 10-10 एम.एल. के जिनके ढक्कन पर एविल लिखा हुआ था, बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी के अनुसार, 4 ब्यूप्रेनॉर्फिन और 4 एविल के टीकों से इस लिए लैवल उतार दिए गए थे ताकि कोई भी इन इंजेक्शनों की असल कंपनी संबंधी पता न लगा सके। आरोपी पुलिस के समक्ष इन टीकों का कोई परमिट या बिल पेश नहीं कर सका।

इस संबंध में पुलिस चौकी हरिपुर के प्रभारी ए.एस.आई. सोहन लाल ने बताया कि आरोपी जिसकी पहचान परमानंद पुत्र धर्म चंद निवासी गांव कांगड़, थाना नूरपुरबेदी के रूप में हुई है को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे आज बाद दोपहर श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News