गुलाबी सुंडी के बाद अब नरमे की फसल पर चिट्टे तेले हमला, चिंता के आलम में किसान

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 10:37 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके, हरिओम): जहां मालवा जोन में नरमे की फसल पर चिट्टी मक्खी व गुलाबी सुंडी के हमले से किसान चिंता के आलम में हैं, वहीं कई किसानों ने नरमे की फसल को जोत भी दिया है।

यही नहीं, अब लगातार बारिश पड़ने से जिले में नरमे की फसल पर चिट्टे तेले का हमला देखने को मिल रहा है। इसको देखते हुए मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. प्रितपाल सिंह द्वारा टीमें बनाकर किसानों के नरमे की फसल को चिट्टे तेले व चिट्टी मक्खी से बचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और किसानों को मिलकर चिट्टे तेले के खातमे हेतु पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना से पास पेस्टीसाइड दवाइयों प्रति लामबंद किया जा रहा है। इसी के तहत आज ब्लॉक चड़िक के गांव चड़िक, झंडेयाना संधुआना व तारेवाला गांवों में खेतीबाड़ी विभाग की सीनियर डा. यशप्रीत कौर ने टीम के साथ पहुंचकर किसानों के नरमे की फसल का निरीक्षण किया।

डा. यशप्रीत ने चिट्टी मक्खी व गुलाबी सुंडी के हमले प्रति किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर चिट्टी सुंडी का हमला होता है और नरमे के पत्ते पिचकने शुरू हो जाएं तो तुरंत खेतीबाड़ी विभाग को सूचित किया जाए।

किसानों को दवाइयों का छिड़काव करने को किया प्रेरित

 

वहीं चिट्टे तेले संबंधी डा. यशप्रीत कौर ने कहा कि बारिश का मौसम होने के कारण नरमे की फसल पर चिट्टे तेले का हमला जरूर हुआ है जो कंट्रोल कर लिया जाएगा। उन्होंने नरमे की काश्त करने वाले किसानों को अपील की कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा चिट्टे तेले के खातमे हेतु जो पेस्टीसाइड दवाइयां छिड़कने की सिफारिश की गई है, किसान उन्हीं दवाइयों का छिड़काव करें ताकि चिट्टी मक्खी की तरह चिट्टे तेले को जड़ से खतम किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News