मासूम पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, किया लहुलुहान, स्थानीय लोगों में बढ़ा डर

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:35 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : हलका दीनानगर के अंतर्गत आने वाले गाँव नया पिंड बहादुर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, चाचा अपने साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गली से गुजर रहे थे कि उसी समय एक परिवार द्वारा अपने घर में रखा पालतू कुत्ता अचानक हमला कर दिया, जिससे उनका साढ़े चार साल का भतीजा घायल हो गया।

घायल बच्चे के चाचा, नरेश कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी नया पिंड बहादुर ने बताया कि मैं अपने भतीजे दवियांक शर्मा (साढ़े चार साल) को लेकर मोटरसाइकिल पर गली से गुजर रहा था, तभी हमारे गाँव के ही एक परिवार का पालतू कुत्ता अचानक हमला कर गया और बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बच्चे को सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि इस कुत्ते ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है और गाँव के लोगों ने उस परिवार से कई बार निवेदन किया था कि वे अपने कुत्ते को बंधा रखें, लेकिन उनका पालन-पोषण नहीं किया गया। इसी कारण आज यह हादसा छोटे बच्चे के साथ हुआ।

बच्चे का इलाज सिविल अस्पताल गुरदासपुर में किया गया। बच्चे के सभी पारिवारिक सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों ने बिना पंजीकरण के अपने घर में कुत्ते रखे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News