नाजायज माइनिंग को लेकर हाईकोर्ट में पटीशन दायर, देश के लिए बताया बड़ा खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 09:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : नाजायज माइनिंग को लेकर हाईकोर्ट में एक पटीशन दायर की गई है, जिसमें नाजायज माइनिंग को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। जी हां, पटीशन में नाजायज माइनिंग को देश के लिए एक बड़ा खतरा बताया गया है। पटीशन में कहा गया है कि नाजायज माइनिंग दहशतगर्दों के लिए एक एंट्री मार्ग है, जोकि देश के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। यह पटीशन सुरभि सिंह पन्नू नामक युवक ने दायर की है, जिसकी सुनवाई 2 अगस्त को होगी। यह पहली बार हुआ है कि किसी ने अवैध माइनिंग को लेकर ऐसा पक्ष रखा है, जिस पर कोर्ट ने भी तुरन्त एक्शन लेते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि पंजाब सरकार इस संबंध में अपना हल्फनामा दाखिल करे।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब के सरहदी इलाकों में नाजायज माइनिंग जोरों पर हैं, जोकि राज्य व देश के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इस मुद्दे को मुख्य रखते हुए कोर्ट में पटीशन दायर की गई है, जिसके बाद कोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News