पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा, 2 रुपए प्रति लीटर महंगा होगा

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 12:07 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पैट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है। वैट की दर में वृद्धि से पैट्रोल व डीजल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। दरों में वृद्धि का फैसला 5 मई देर रात से लागू कर दिया गया है। पंजाब में पैट्रोल पर 20.11 फीसदी और डीजल पर 11.8 फीसदी टैक्स लगता है। जिसे बढ़ाकर क्रमश: 23.30 और 15.15 फीसदी कर दिया गया है।

पैट्रोल की दरों का निर्धारण डीलर को रिफाइनरी से मिलने वाले पैट्रोल व डीजल के ऊपर एक्साइज ड्यूटी व डीलर का कमिशन मिलाकर होता है और इस राशि पर राज्य सरकार वैट लगाती है। पंजाब में इसी वैट की दरों में वृद्धि की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News