पंजाब के पैट्रोल पम्प मालिक इस बार मनाएंगे काली दीवाली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब में पैट्रोल पम्प मालिकों ने सोमवार को राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन पर जाने की घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार ने पैट्रोल व डीजल पर तुलनात्मक स्तर पर वैट को कम करके सीमावर्ती राज्यों से मूल्य समान करने के संबंध में उनकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया है। 

प्रैस  कांफ्रैंस  में  पैट्रोल  पम्प डीलर्ज एसोसिएशन पंजाब ने काली दीवाली मनाने की घोषणा की है। इसके साथ आज से रोष के तौर पर शाम साढ़े 7 बजे तक सभी पैट्रोल पम्पों पर लाइटें बंद रखने का भी ऐलान किया है। दीवाली के बाद आंदोलन और तेज करने की बात भी कही गई है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने कहा कि पंजाब में तेल पर अधिक वैट होने के कारण चंडीगढ़ व अन्य राज्यों से लगते पंजाब के क्षेत्रों में 1600 के लगभग पैट्रोल पम्पों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बिक्री कम होने से पम्प वालों का ही नुक्सान नहीं बल्कि राज्य सरकार का भी बड़ा नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिक्री न के बराबर रहने के कारण पंजाब में लगभग 800 पैट्रोल पम्प बंद होने की कगार पर हैं।

Vatika