16 साल की उम्र में छोटे चोर से बना गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़ में ढेर
punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 07:46 PM (IST)

लुधियाना : माछीवाड़ा कुहाड़ा रोड पर गांव पंजेटा नजदीक पुलिस व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। गत दिन हुई इस मुठभेड़ में मारे गएि गैंगस्टर सुखदेव उर्फ विक्की को लेकर अहम जानकारी मिली है। माछीवाड़ा इंदरा कालोनी के रहने वाले गैंगस्टर सुखदेव उर्फ विक्की पुत्र बलविंदर सिंह ने 16 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में पैर रख लिया था। उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया और गैंगस्टर बन गया।
मृतक गैंगस्टर सुखदेव सिंह 7 भाई में से सबसे बड़े था। 21 सितंबर 2007 में सबसे पहले उस के ऊपर माछीवाड़ा थाना में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद 2008 में उससे नशीला पदार्थ भक्की बरामद हुई। इन दोनों मामलों में उसे गिरफ्तार किया और जमानत पर छोड़ दिया गया। 2012 में उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ, इसमें उसे 1 साल की सजा भी हुई और फिर 2012 में इसके ऊपर लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में वह बरी हो गया। इस तरह वह बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता गया और बरी होता गया। इसी तरह 2018 में किसी अन्य मामले में कोर्ट में भगोड़ा घोषित हो गया। बताया जा रहा है कि माछीवाड़ा में जितने भी मामले उसके खिलाफ दर्ज हुए उनमें उसे गिरफ्तार किया गया।
मृतक गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की ने 16 साल की उम्र में माछीवाड़ा ही नहीं बल्कि लुधियाना, खन्ना व अन्य कई शहरों में लूटपाट व हत्या की वारदातों को अंजाम दिया। गत वह गांव पंजेटा में पुलिस मुकाबले में मारा गया। उसकी इस हरकत से पूरा खासकर पिता बलविंदर सिंह बहुत परेशाना था। उसने अपनी ही सगी बुआ की बेटी से 12 साल पहले शादी कर ली थी, जिसके बाद परिवार ने उसे बेदखल कर दिया। उसके भाई ने बताया कि सुखदेव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पटियाला में रहता था और हमारे परिवार का उससे कोई लेना-देना नहीं था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here