कोरोना के चलते पी.जी. के एंट्रेंस एग्जाम हुए स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): कोरोना महामारी के कारण पी.यू. प्रशासन ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर 12 और 13 जून को होने जा रहे पी.यू.-सी.ई.टी. (पी.जी.) के एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। पी.यू. के अधिकारियों के अनुसार भविष्य में दाख़िला परीक्षा की नई तारीख़ वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। उसके साथ ही उन उम्मीदवारों को एक मौका दिया जाएगा, जो वर्तमान में अप्लाई करने की प्रक्रिया को पूरा करने में समर्थ नहीं रहे। उम्मीदवार भविष्य के सभी अपडेट के लिए सबंधित वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन मोड के जरिए होगा वाईवा
पी.यू. प्रशासन ने कोरोना महामारी और प्रभावित शैक्षिक गतिविधियों के मद्देनज़र अपने सभी सबंधित कॉलेजों और शैक्षिक विभागों में ग्रेजुएशन /पोस्ट ग्रेजुएशन /कारोबारी /डिप्लोमा के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के उम्मीदवारों के लिए 15 से 26 जून तक ऑनलाइन मोड के द्वारा वाईवा और प्रैजेटेंशन की जाएगी। 

Content Writer

Tania pathak