PGI : कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के रिजल्ट पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 11:35 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल): पी.जी.आई. में चल रहे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन कोविशील्ड के रिजल्ट पॉजीटिव आ रहे हैं। 25 सितम्बर से अभी तक 97 वॉलंटरी लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जबकि 65 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक 53 वॉलंटरी लोगों की पहली डोज दिए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इन लोगों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, जिसमें देखा गया है कि किसी भी मरीज को कोई साइड इफैक्ट नहीं हुआ है। ऐसे में शुरुआती रिजल्ट काफी पॉजीटिव साइन दे रहे हैं। दुनियाभर के लोगों को इस वैक्सीन से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में इस तरह के पॉजीटिव रिजल्ट काफी राहत दे रहे हैं। 

29 दिन बाद देंगे दूसरी डोज
ट्रायल को शुरू हुए 12 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है। 29 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। ह्यूमन ट्रायल का थर्ड फेज यहां चल रहा है। पी.जी.आई. सीरम इंस्टीच्यूट के साथ इसे कर रहा है। देशभर में 17 सैंटर्स इसका हिस्सा बने हैं, जो वैक्सीन का ट्रायल कर रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो लगातार इन लोगों पर ट्रैकिंग की जा रही है। बॉडी में होने वाले हर छोटे से छोटे बदलाव को देखा जा रहा है। 

नवम्बर तक पूरा करना है ट्रायल
इस ट्रायल को नवम्बर तक पूरा किया जाना है, जिसके बाद अगले 5 से 6 महीनों तक इन सभी वॉलंटरी लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

Vatika