जंग का मैदान बना फगवाड़ा का Civil Hospital! कैमरे में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:15 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में कानून व्यवस्था का कितना बुरा हाल है इसकी सच्चाई किसी से छुपी नहीं हैं। लेकिन अब गुंडागर्दी किस हद तक हावी हो चुकी है इसका ज्वलंत उदाहरण उस समय देखने को मिला जब मारपीट के एक मामले में जख्मी हालत में भर्ती हुए 2 भाईयों की सरकारी सिविल अस्पताल के अंदर खुलेआम युवकों की एक टोली ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी।

मारपीट और गुंडागर्दी के हुए इस नंगे नाच की वीडियो सिविल अस्पताल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हुई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह सरकारी अस्पताल के एक काऊंटर पर मौजूद पहले से जख्मी 2 भाईयों की कथित तौर पर बरनाला से आए बताए जाते युवकों की एक टोली द्वारा जमकर मारपीट की जा रही है। घटनाक्रम के दौरान अस्पताल में मौजूद रोगी और लोग खौफजदा रहे बताए जा रहे है और सरकारी अस्पताल के भीतर डर और दहशत का आलम यह रहा है कि लोगों द्वारा इधर उधर दौड़कर अपनी जान बचाई गई है।

सिविल अस्पताल ही बार-बार क्यों बन रहा है मैदान-ए-जंग
पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए अनेक लोगों ने सवाल किया है कि फगवाड़ा का सरकारी अस्पताल ही क्यों बार-बार मैदान-ए-जंग बन रहा है। लोगों ने कहा कि हद तो इस बात की है कि यहां पर बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कर कई मारपीट के मामले हुए हैं और यह तब है जब अस्पताल के भीतर बकायदा 24 घंटे पुलिस गार्द तैनात हैं। लोगों ने जिला कपूरथला पुलिस सहित फगवाड़ा पुलिस एवं पंजाब सरकार से प्रश्न किए हैं कि क्या सरकारी अस्पताल में पुलिस गार्द की तैनाती सिर्फ दिखावे के लिए ही की गई हैं क्योंकि अभी तक एक भी ऐसा मामला देखने में नहीं आया है जब अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस गार्द ने आए दिन होते ऐसे मामलों में कोई ठोस पुलिस कार्रवाई की हो।

लोगों ने कहा कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में तो जंगल राज से भी बदतर हालात हैं जहां जब चाहे जो चाहे जख्मीं लोगों पर हमला कर देता है। लोगों ने पंजाब मानवाधिकार आयोग सहित पंजाब सरकार, डी.जी.पी. पंजाब पुलिस, जिला कपूरथला के एस.एस.पी. व जिलाधीश कपूरथला से भी मांग की है कि वह सिविल अस्पताल फगवाड़ा में आए दिन जख्मी हालात में इलाज करवाने आते रोगियों पर होते हमलों का खुद कड़ा संज्ञान लें।इसी मध्य चौंकाने वाली सच्चाई यह भी हैं कि सिविल अस्पताल फगवाड़ा में हुई गुंडागर्दी और मारपीट को लेकर हाल फिलहाल फगवाड़ा पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया है और ना ही किसी शंकित अथवा आरोपी की गिरफ्तारी ही हुई हैं? पुलिस का दावा है कि मामले की जांच का दौर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News