फगवाड़ा हिंसाः सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई बॉबी की अंतिम अरदास

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 08:24 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा/रूपिन्द्र कौर): जातीय हिंसा के पश्चात फगवाड़ा शहर एक बार फिर पूरी तरह से पुलिस छावनी बना रहा और जिला कपूरथला के जिलाधीश मोहम्मद तैयब, एस.एस.पी. कपूरथला संदीप शर्मा सहित सीनियर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर फगवाड़ा में ही कैंप किया। आज जहां रविवार के चलते शहर में सभी बाजार व दुकानें बंद थी वहीं गत 13 अप्रैल कोगोलीकांड में मरे यशवंत बॉबी की 3,000 पुलिस कर्मचारियों की निगरानी में अमर पैलेस बंगा रोड में अंतिम अरदास की गई।

इस अवसर पर अमृतसर से विधायक राज कुमार वेरका, पवन टीनू, पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान, अनु सहोता, अश्विनी सहोता, गेज राम वाल्मीकि, राजपाल घई, धर्मवीर सेठी, पवन सेठी, बहादुर सिंह संगतपुर, सरूप सिंह खलवाड़ा, जरनैल नंगल, हरभजन सुमन व अन्य बाहर से आए लीडरों द्वारा भी यशवंत बॉबी के परिवार के साथ दुख सांझा किया गया व श्रद्धासुमन अर्पित किए। अमृतसर से आए कांग्रेस विधायक राज कुमार वेरका ने कहा कि दुख की बात है कि एक चौक का नाम रखने के लिए गोली चला दी। मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा जो आदेश आए हैं कि चौक का नाम संविधान चौक रखा जाएगा जिसको कोई टाल नहीं सकता। इस अवसर पर आए विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने अपने संबोधन में बॉबी को श्रद्धांजलि दी। 

Anjna