इराक में फंसा फगवाड़ा का युवक लौटा घर वापिस, सुनाई आप बीती

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 04:43 PM (IST)

फगवाड़ा (विक्रम जलोटा): फगवाड़ा के मोहल्ला कौलसर से एजेंटों के जरिए इराक गया लड़का कोमलजोत आज सकुशल फगवाड़ा वापिस लौट आया है। अपने घर में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान कोमलजोत ने इराक में बताए दिनों संबंधी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर उसने बहुत दुख झेले हैं।

उसने बताया कि वह 2018 में एजेंटों को 2,50,000 रुपए देकर इराक गया था। वहां पर उसका आई कार्ड ना होने के कारण उसे एक ही कमरे में अन्य पंजाबी युवकों के साथ रखा गया, जहां पर उसको रोजी-रोटी दिलाना तो दूर, बल्कि जो दिन में खाना होता था वह भी बहुत मुश्किल से मिलता था। इस दौरान अमृतसर के कुछ लड़के वहां पर इराक में कार्यरत हैं उन्होंने उसकी बहुत मदद की। 

उसने कहा कि कोई भी पंजाबी लड़का कभी भी इन एजेंटों के चक्कर में फंसकर विदेशी धरती पर ना जाए क्योंकि यह एजेंट कहते कुछ और करते कुछ हैं। इस दौरान उसके परिजनों के चेहरों पर मुस्कुराहट है और उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद किया है कि उनका बेटा सकुशल वापिस इराक से फगवाड़ा लौट आया है।

Mohit