Phagwara News : मनी चेंजर की दुकान पर हुई डकैती मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 10:30 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): जिला कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता ने आज फगवाडा में वार्तालाप के दौरान स्थानीय हदियाबाद इलाके में नकोदर रोड पर स्थित एक मनी चेजर की दुकान में गत दिनों हुई डकैती के मामले में बड़े खुलासे करते हुए जानकारी दी है कि पुलिस ने लूट कांड में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके हवाले से अवैध असला, गोली सिक्का,तेजधार हथियार, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगदी इत्यादि बरामद की हैं। 

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! लोकसभा चुनावों से पहले कर्मचारियों के लिए जारी हुई ये Notifications

एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी की उपस्थिति में एसएसपी गुप्ता ने बताया कि धरे गए लुटेरों की पहचान अवतार सिंह उर्फ राणा पुत्र सेवा सिंह वासी गांव घुम्मनां तहसील बंगा थाना बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर और राकेश कुमार उर्फ रिक्की पुत्र जसपाल चंद वासी गांव घुम्मनां थाना बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर हाल वासी किराएदार सुनील वासी चाचोकी कॉलोनी फगवाड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के हवाले से एक पिस्तौल 7.65 एमएम,5 जिंदा कारतूस,एक तेजधार दात्तर, मोटरसाइकिल नंबर पीबी 32 एस 9002 स्पलेंडर, दो मोबाइल फोन सैमसंग और 2700 रूपए  भारतीय करेंसी बरामद की है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी लुटेरों ने फगवाड़ा के हदियाबाद इलाके में एम एंड आर इन्टरप्राइज नाम से मनी चेंजर की दुकान में डकैती डाली थी। पुलिस ने आरोपी लुटेरों को स्थानीय अदालत में पेश कर दिया है। अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Content Editor

Subhash Kapoor