सरकारी क्वार्टर पर कब्जा करने पर फार्मासिस्ट को अस्पताल से निकाला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:45 PM (IST)

 जालंधर (महेश): शहीद बाबा निहाल सिंह चैरिटेबल अस्पताल तल्हण में काफी सालों से फार्मासिस्ट पद की सेवाएं दे रहे रतन मनजीत पुत्र चमन लाल को पद मुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई चैरिटेबल अस्पताल के रिसीवर कम तहसीलदार जालंधर-1 कर्णदीप सिंह भुल्लर द्वारा जारी किए गए एक लिखित आदेशों में की गई है। 

उन्होंने बताया कि रतन मनजीत के खिलाफ तल्हण में जिला परिषद के एक सरकारी क्वार्टर पर कब्जा किए जाने संबंधी गत दिनों ए.डी.सी. डी.के. पास एक शिकायत गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए ए.डी.सी. जसबीर सिंह ने जांच के लिए एस.डी.एम. जालंधर-1 राजीव वर्मा को सौंपा है और बी.डी.पी.ओ. पूर्वी महेश कुमार कंडा ने पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट एस.डी.एम. को सौैंपनी है। 

तहसीलदार कर्णदीप सिंह भुल्लर ने कहा है कि फार्मासिस्ट को सरकारी क्वार्टर भी तुरंत खाली करने के लिए कह दिया गया है, जिसे उसने दो दिनों में खाली कर देने की बात कही है। अगर इस दौरान वह क्वार्टर खाली नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Punjab Kesari