मैडीकल स्टोरों को धमकाने वाले फर्जी ड्रग इंस्पैक्टर की तस्वीर आई सामने

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:47 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): फर्जी ड्रग इंस्पैक्टर बन कर एक व्यक्ति जिले के मैडीकल स्टोरों को धमका रहा है। उक्त व्यक्ति अपने आपको इंस्पैक्टर बता कर कई लोगों से पैसे भी मांग रहा है। ड्रग विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति की सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी की है तथा लोगों को अपील की है कि वह इस शख्स का पता लगते ही विभाग को सूचित करें। जोनल ड्रग लाइसैसिंग अर्थारिटी डा. करुण सचदेवा ने बताया कि इस शख्स के खिलाफ शिकायतें मिल रही है कि वह ड्रग इंस्पैक्टर बताकर कैमिस्ट शाप पर जाता है और कैमिस्टों से पैसों की मांग करता है।

कैमिस्ट को बिल तथा अन्य दस्तावेज चैक करवाने के लिए बोल रहा है। सचदेवा ने बताया कि इस तरह का कोई कर्मचारी उनके कार्यालय में कार्यरत नहीं हैं। यह फर्जी है, लोग इसकी बातों में न आएं। यदि यह दिखाई तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस अथवा स्वास्थ्य विभाग को दें। सचदेवा ने कहा कि उनके पास ड्रग्स विभाग का कोई भी कर्मचारी रहता है तो सबसे पहले उसका पहचान पत्र चेक करें तथा उसके बाद ही अपने कैमिस्ट की जांच करने दे। उन्होंने लोगों से अपील की उक्त व्यक्ति का पता चलने पर विभाग चलने पर विभाग को सूचित करें। बताने योग्य है कि इससे पहले फूड विभाग में भी एक नकली फूड इंस्पैक्टर बन कर लोगों को सैंपल के नाम पर धमका रहा था, मामले को उस समय गंभीरता से लेते हुए हुए जिला सेहत अधिकारी के पद पर तैनात पहले अधिकारी द्वारा भी सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति की फोटो वायरल की गई थी।

Content Writer

Vatika