ओ तेरी! अब ये किसने लिख दिया...No Parking पर लिखी Warning पढ़ते ही छूट जाएगी हंसी
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आप लोगों ने अक्सर No Parking के बोर्ड देखें होगे, लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिस No Parking को लेकर हर किसी की हंसी नहीं रुक रही है। वैसे तो No Parking का बोर्ड देखकर गुस्सा आ जाता है, लेकिन ये वायरल फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दें कि, वायरल फोटो में बोर्ड पर लिखा है, 'No Parking, 200 रुपये जुर्माना, पिटाई ठुकाई अलग से (28% GST के साथ।)।' ऐसा खतरनाक वार्निंग वाला बोर्ड आपने कभी नहीं देखा होगा। यही कारण है कि इस बोर्ड की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फिलहाल ये बोर्ड कहां का है और कहीं लगा भी है या नहीं। इसकी कोई जानकारी नहीं है। ये भी नहीं कह सकते है ये सिर्फ वायरल करने के लिए बनाया गया है। लेकिन इस बोर्ड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जोकि चर्चा का विषय बन गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here