कैप्टन ने श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में हर घर में एक पौधा लगाने का किया आह्वान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 01:38 PM (IST)

जालन्धर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए पंजाब के प्रत्येक नागरिक को आह्वान किया है कि वे अपने-अपने घरों में श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित एक-एक पौधा लगाकर राज्य के वातावरण को सुधारने में अपना योगदान डालें। 

मुख्यमंत्री ने आज कहा कि पंजाब सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को देखते हुए व्यापक तौर पर तैयारियां करने में लगी हुई है और श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण शहरों व कस्बों में विकास कार्य शुरू करवा दिए गए हैं। सरकार ने हर गांव में श्री गुरु नानक देव जी की स्मृति में 550-550 पौधे लगाने के निर्देश सभी पंचायतों को दिए हुए हैं जिस पर तेजी से अमल किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के दूषित हो रहे वातावरण को बचाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रियों की ड्यूटियां लगाई हैं कि वे श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित शहरों व स्थानों में जाकर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लें तथा इसकी रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी। 

Vatika