लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस पर कालेज में लगाए पौधे

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 04:56 PM (IST)

जलालाबाद सितम्बर (सेतिया): अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस पर जहां आज विभिन्न राज्यों में खूनदान कैंप और अन्य सामाजिक कार्य किए गए, वहीं जलालाबाद में पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा श्री मुक्तसर साहिब रोड स्थित लाला जगत नारायण एजुकेशन कालेज में वातावरण की शुद्धता के लिए छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।

पौधे लगाने की शुरुआत पंजाब केसरी ग्रुप के पत्रकार हरीश सेतिया की ओर से कालेज प्रबंधकों और शहर के लोगों के साथ मिलकर की गई। इस समय कालेज के सरप्रस्त प्रधान सव. डा. कृष्ण कुमार खन्ना की याद को भी ताजा किया गया।

इस अवसर पर कालेज की प्रधान डा. बिमल खन्ना, चेयरमैन अशोक अनेजा, सचिव संदीप खन्ना, गुरबखश सिंह खुराना, प्रिंसिपल डा. रणजीत कौर भल्ला, इन्द्रजीत सिंह मदान चेयरमैन डीएवी कालेज, एसएचओ सिटी प्रेमनाथ, एसएचओ सदर भोला सिंह, प्रिंसिपल सुभाष सिंह, डा. शिव छाबड़ा, दविंदर, कविन्द्र भठेजा, अनु वर्मा, जसविंदर वर्मा, राजेश , बिमल भठेजा, राजू सरकार, बिट्टू सेतिया, मनीष मलूजा और अभय सेतिया, राजेश परूथी, विनोद कुमार, बंटी दहूजा आदि मौजूद थे। इस समय नगर थाना मुखी प्रेमनाथ और सदर थाना प्रभारी भोला सिंह ने कहा कि खूनदान कैंप के साथ-साथ वातावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाना एक प्रशंसनीय कदम है क्योंकि वर्तमान समय अंदर जरूरत है कि समूचे लोग मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए आगे आएं ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। 
 

Des raj