पंजाब में शुरू होगा प्लाज़्मा थेरपी का ट्रायल,  ICMR से मिली मंजूरी

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 03:20 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे। ऐसे में मरीज़ों की संख्या में हर रोज़ बढ़ रही रफ्तार को देख कर राज्य सरकार की परेशानी बढ़ गयी है। दिल्ली में प्लाज्मा थैरेपी के अच्छे नतीजों के बाद अब पंजाब ने भी ICMR से प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंज़ूरी माँगी थी जिस की पंजाब को इजाज़त दी गई है। एडीशनल चीफ़ सचिव के.महाजन ने इस बारे जानकारी दी है कि पंजाब में प्लाज्मा थैरेपी की क्लिनीकल ट्रायल के लिए अमृतसर और पटियाला के मैडीकल कालेज, गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट, श्री गुरू रामदास मैडीकल विज्ञान और रिर्सच अमृतसर, लुधियाना का CMC और DMC, सत्गुरू प्रताप सिंह अस्पताल लुधियाना पार्टनर होंगे। इन सभी में तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी प्रिंसिपल इनवैस्टीगेटर को सौंपी गई है,जो इस बात को यकीनी बनाऐंगे क्या ICMR की तरफ से जारी दिशा -निर्देश का पूरी तरह के साथ पालन हो। 

Edited By

Tania pathak