प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 01:46 PM (IST)

खन्ना: खन्ना में आज सुबह 4 बजे तब हड़कंप मच गया जब समराला रोड पर स्थित प्लास्टिक के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस द्वारा आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए। इस आग से एक तो लाखों का सामान जलकर राख हो गया और दूसरा प्लास्टिक के जलने से इलाके में जहरीली गैस भी फैल गई।

फायर बिग्रेड को तुरंत सूचित किया गया और खबर मिलते ही करीब 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। तकरीबन 7-8 घंटों बाद आग पर काबू पा लिया। फायर बिग्रेड अफसर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए समराला, खन्ना, फतेहगढ़ साहब, मंडी गोबिंदगढ़ से गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। आग लगने का अब तक कोई पुख्ता कारण पता नहीं चल पाया है, परंतु फैक्ट्री के बिल्कुल पास ट्रांसफार्मर होने के कारण शार्ट सर्किट से शायद आग लगी हो।

Edited By

Sunita sarangal