सिटी रेलवे स्टेशन पर अब नहीं आएगा प्लास्टिक नजर

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 10:33 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को नई प्लास्टिक क्रैशर मशीन लगाई गई है। यह मशीन को लगाने का मुख्य कारण स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखना और पर्यावरण को सुरक्षित करना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री पानी पीकर प्लास्टिक की खाली बोतल इधर उधर फेंक देते थे, अब इस मशीन में डालने से बोतल पूरी तरह से क्रैश हो जाएगी। 

यह मशीन प्लेटफार्म नंबर 1 पर पूछताछ केंद्र के साथ निकासी गेट के निकट लगाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर भी एक और मशीन इंस्टॉल कर दी जाएगी। फिरोजपुर रेल मंडल में फिलहाल जालंधर सिटी,  लुधियाना, अमृतसर,  जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक क्रैशर मशीनें लगाई गई हैं। शनिवार सुबह 11 बजे इस मशीन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस प्लास्टिक क्रैशर मशीन की कीमत 1.20 लाख रुपए है। 
 

Des raj