सिटी स्टेशन के पूछताछ केंद्र से नहीं मिलेगी प्लेटफार्म टिकट

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 09:08 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र से अब प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेगी। प्लेटफार्म टिकट के लिए अब लोगों को बुकिंग ऑफिस की लाइन में लगना पड़ेगा, क्योंकि सिटी स्टेशन पर अब गत्ते की टिकटों का स्टॉक खत्म हो गया है। रविवार सुबह 8.30 बजे के बाद पूछताछ केंद्र से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रवासी यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट के लिए जनरल टिकट काऊंटर की लंबी कतारों में लगना पड़ा। 

उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली गत्ते की टिकटों का प्रचलन कई साल पहले बंद हो चुका है, लेकिन सिटी स्टेशन के कमर्शियल विभाग के पास गत्ते वाली पुरानी प्लेटफार्म टिकटों का काफी स्टॉक पड़ा हुआ था। उसे खत्म करने के लिए पूछताछ केंद्र से प्लेटफार्म टिकट बेची जाती थी। गत्ते की टिकटों का स्टॉक खत्म होने के कारण अब यात्रियों को कम्प्यूटराइज्ड प्लेटफार्म टिकट ही लेनी होगी।

Edited By

Sunita sarangal