टूर्नामेंट में खिलाड़ी भिड़े, चली गोलियां

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 08:35 PM (IST)

मोगा(आजाद)- जिला मोगा के ऐतिहासिक गांव डरोली भाई के वार्षिक टूर्नामैंट में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब देर शाम कबड्डी के टूर्नामैंट उपरांत कबड्डी खिलाडिय़ों के बीच अचानक हुई लड़ाई दौरान गांव राऊके कलां व भिंडर कलां के कबड्डी खिलाड़ी आपस में आमने-सामने हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मौके भिंडर कलां के खिलाडिय़ों पर हवाई फायरिंग की गई तथा कथित तौर पर मारपीट भी की गई। हवाई फायरिंग होने उपरांत समागम में एकदम अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंचे थाना सदर के सहायक थानेदार बलविंद्र सिंह द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता चला है कि एक खिलाड़ी को अगवा भी किया गया है, जबकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच उपरांत ही सच्चाई का पता चलेगा। दूसरी तरफ इस घटना उपरांत टूर्नामैंट बंद हो गया है।


 

Vaneet