स्कूल में बच्चों की सेहत से हो रहा खिलावाड़, ऐसे परोसा जा रहा है मिड-डे-मील

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 05:09 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत) : ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है और हर कोई अपने बच्चों को ठंड से बचा रहा है, लेकिन बटाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बटाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल मुर्गी मोहल्ला में इस ठंड के मौसम में बच्चों को जमीन पर बिठाकर मिड-डे-मील खाने को दिया जा रहा है। इस मौके पर जब स्कूली बच्चों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिदिन बिना टाट व दरियों के फर्श पर बिठाकर मिड-डे-मील दिया जाता है। जब बच्चे से पूछा गया कि आपको ठंड नहीं लगती तो उसने कहा कि हम रोज ऐसे ही खाते हैं और हमें ठंड नहीं लगती।

वहीं जब स्कूल के शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले बच्चे क्लास में बैठकर खाना खाते थे और ऐसा आज ही हुआ है। शिक्षक ने कहा कि कई बार टाट व दरिया धुले होते हैं जिस कारण बच्चों को इस तरह बिठाया जाता है, लेकिन ऐसा हर दिन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में क्षेत्र के विधायक से भी चर्चा की गई कि स्कूल में एक ही कमरा है और सभी को परेशानी हो रही है, इसलिए स्कूल को और जमीन दी जाए। हमारे स्कूल में सभी सुविधाएं सही हैं, लेकिन यह गलती आज हुई है, लेकिन अब से इस पर ध्यान दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini