नहाने के लिए नहर में मारी छलांग, पानी कम होने के कारण टूट गई गर्दन, मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 06:21 PM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): बठिंडा-बादल सड़क पर पड़ते गाँव में नहाते समय एक नौजवान की नहर में डूबने कारण मौत होने का मामला सामने आया है। थाना नन्दगढ़ के सहायक थानेदार ने जानकारी देते बताया कि गुरदास सिंह (22) पुत्र गुरतेज सिंह अपने परिवार के साथ किसान के खेत में धान की फ़सल लगाने आया हुआ था, बीती शाम ज़्यादा गर्मी होने के कारण कई नौजवान धान की फ़सल लगाने के बाद रजबाहे में स्नान चले गए। 

गुरदास सिंह की तरफ से जब में स्नान के लिए छलांग मारी गई तो पानी थोड़ा होने के कारण उस की गर्दन का मनका टूट गया। पारिवारिक सदस्यों की तरफ से नौजवान को पानी में से निकाल कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहाँ उस की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा लाईफ़ सेविंग ब्रिगेड के वालंटीयर जग्गा सिंह और मणीकरन शर्मा मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुँचे। उनकी तरफ से नौजवान की लाश का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुँचाया गया। पुलिस की तरफ से मृतक के भाई बलकरन सिंह के बयानों पर 174 की कार्यवाही कर लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दी गई है। 

Edited By

Tania pathak