तरूण चुघ के बेटे की शादी में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दिया वर-वधू को आशीर्वाद

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ के बेटे की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित दर्जनों मंत्री, गवर्नर, प्रशासनिक अधिकारी व मीडिया जगत के दिग्गज शामिल हुए। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के बेटे वरुण चुघ का विवाह भारतीय सेना की पृष्ठभूमि वाले परिवार की बेटी शगुन से हुआ है। 19 अक्तूबर को आशीर्वाद समारोह दिल्ली में बहुत ही सांस्कृतिक व धार्मिक तरीके से आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सहित देश के दिग्गज हस्तियों ने उपस्थित होकर नव दंपति को सौभाग्यपूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद गरिमामय एवं सादगी से समारोह में उपस्थित होकर परिवार के मुखिया की मिसाल स्थापित की।  

गौरतलब है कि वरुण चुघ का विवाह का आनंद कारज सिख रीति-रिवाज के साथ सादगी से जीरकपुर मोहाली में गुरुद्वारा नाभा साहिब में 14 अक्तूबर को संपन्न हुआ था। इस मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री बी.एस. संतोष, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरूषोत्तम रूपाला, जी. किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, जितेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वी.के. सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, एस.पी. बघेल, राजीव चंद्रशेखर, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश, अन्नपूर्ण देवी, बीएल वर्मा, प्रतिमा भौमिक, डा. एल. मुरूगन सहित अनेकों हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर में जाकर आरती में भी भाग लिया। इस मौके पर तरुण चुघ की माता कविता चुघ ने सभी उपस्थित मेहमानों को उपहार स्वरूप श्रीरामचरित्रमानस की प्रति भेंट करके अध्यात्म व सनातन धर्म की मजबूती का संदेश दिया।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News