बठिंडा Bus हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए PM Modi ने किया ये ऐलान

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बठिंडा में आज एक निजी कंपनी की बस के साथ भयानक हादसा हो गया। बता दें कि बस नाले में गिर गई और इस दौरान चीख-पुकार मच गई। बठिंडा में जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच यात्रियों से भरी एक निजी बस नाले में गिर गई। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। इस दौरान कई सवारियां गंभीर घायल हो गई।

PunjabKesari

बठिंडा हादसे को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर लिखा, ''पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News