PM मोदी के पंजाब आने से पहले कैबिनेट मंत्री ने कर दी अपील, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:25 AM (IST)

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे हाल ही में आई भयानक बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेंगे। इस बीच कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पंजाब को जो नुकसान हुआ है, उसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी।
मंत्री गोयल ने बताया कि इन बाढ़ों के दौरान लगभग 4 लाख एकड़ फसलें तबाह हो गईं, बांध टूटने से भारी नुकसान हुआ, सड़कों का नामो-निशान मिट गया और करीब 3300 इमारतें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को कुल मिलाकर 20 से 25 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वे पंजाब को उसकी 60 हजार करोड़ रुपए की बकाया राशि तुरंत जारी करने का ऐलान करें। उन्होंने कहा कि हमें फौरन राहत की ज़रूरत है ताकि रुके हुए विकास कार्य दोबारा शुरू किए जा सकें।
मंत्री गोयल ने आरोप लगाया कि पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है और फंड रोककर रखे गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से पंजाब की तत्काल मदद करने की गुहार लगाई। गोयल ने कहा, “पूरा पंजाब प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रहा है और हमें उनसे मदद की उम्मीद है। पंजाब ने देश के लिए सबसे ज़्यादा कुर्बानियां दी हैं और आज पंजाब को मदद की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”