पंजाब: आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM Modi, जवानों से की बातचीत
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायु सेना के जवानों ने उन्हें मौजूदा स्थिति की जानकारी दी तथा उन्होंने बहादुर सैनिकों से बातचीत भी की। इस दौरान उनकी खास तस्वीरें सामने आई है।
वहीं इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि ''आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों का हमारे देश के लिए किए हर काम के लिए हमेशा आभारी रहेगा।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here