PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामला, सवालों के घेरे में पुलिस जांच

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 02:32 PM (IST)

पंजाब डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला अभी भी जांच के घेरे में है। पुलिस की ओर से अभी तक कोर्ट में चालान पेश नहीं किया गया जिसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि इस उक्त मामले में एक एस.पी., 2 डी.एस.पी. सहित 7 अधिकारियों पर गाज गिरी थी। बता दें कि मामला 5 जनवरी 2020 का है जब पी.एम. मोदी की रैली फिरोजपुर के हुसैनीवाला में रखी गई थी। 

प्रधानमंत्री का काफिला जब हुसैनीवाला की ओर चला तो गांव प्यारेआना के नजदीक किसानों ने रास्ता जाम कर दिया था जिसके चलते पी.एम. मोदी का काफिले को लगभग 20 मिनट रुकना पड़ा। इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए तुरंत एस.एस.पी. हरमनदीप हंस सहित 7 अधिकारियों कां ट्रांसफर कर दिया था। इस दौरान 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 

इस उक्त मामले में 3 सदस्यों की सिट बनाई गई थी। इस दौरान 26 लोगों की पहचान हुई थी। सिट  ने इस दौरान मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी व डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया था। फिलहाल पुलिस अभी गहराई से जांच में जुटी हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila