Punjab: पंजाब के इन इलाकों में खुलेआम बिक रही है जहरीली शराब, प्रशासन बेखबर

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 06:38 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद भी कई गांवों में जहरीली शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बता दें कि कैमिकल युक्त शराब के सेवन से हाल ही में मजीठा में कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन बावजूद इसके कुछ इलाकों में जहरीली शराब का निर्माण लगातरा जारी है और बिना किसी खौफ के सरेआम शराब बेची जा रही है, जोकि फिर से किसी बड़े हादसे को न्यौता दो सकती है। 

दरअसल कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग थैलों व बोतलों में शराब भरकर ला रहे हैं। वीडियो हल्का बाबा बकाला के विधायक टोंग के गांव की है, जहां उक्त शराब बेची जा रही है। वहां से शराब लेकर आ रहे कुछ लोगों को वीडियो में कैद किया गया है, जोकि बता रहे हैं कि यह शराब किस गांव में बेची जा रही है। इस दौरान एक प्रवासी अपनी साइकिल के साथ टांगे थैले में सरेआम शराब लेकर आ रहा था। बता दें कि यह जहरीली शराब मेथेनॉल और अन्य कैमिकल को पानी में मिला कर बनाई जाती है जोकि जानलेवा होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News