Hello...मैं लारेंस ग्रुप से बोल रहा हूं, 30 लाख दो नहीं तो ... पढ़े होश उड़ा देने वाला मामला

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 04:13 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा,खुराना): जिला पुलिस मुखी भागीरथ सिंह मीणा श्री मुक्तसर साहिब के दिशा निर्देशों पर जिला मुक्तसर साहिब में क्रीमिनल व्यक्तियों/गैंगस्टरों के खिलाफ शुरू की मुहिम को उस समय समर्थन मिला जब मनमीत सिंह ढिल्लों कप्तान पुलिस (डी)  मुक्तसर साहिब व जसपाल सिंह उप कप्तान पुलिस (इनवेस्टीगेशन)  मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ मुक्तसर साहिब की टीम ने दो व्यक्ति जो अपने आप को लारेंस ग्रुप के मैंबर बताकर फिरौती की मांग कर रहे थे, को सहित मोबाइल फोन व सिम के काबू किया गया। 

जानकारी देते हुए मनमीत सिंह ढिल्लों पुलिस (डी), मुक्तसर साहिब ने बताया कि 16 फरवरी को सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह सी.आई.ए.  ने सहित साथी कर्मचारियों के कोटकपूरा चौंक में नाकाबंदी की हुई थी तो संदीप कुमार पुत्र विनोद कुमार नाका नंबर 5 मलोट रोड मुक्तसर साहिब ने उपस्थित होकर अपना एक बयान लिखवाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बार-बार फोन कॉल करता है व अपने आप को लारेंस ग्रुप के का मैंबर बता रहा है व उसे डरा धमकाकर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहा है। 

फिरौती मांगने वाले व्यक्तियों की छानबीन करने पर उसे पता चला है कि शहर बठिंड़ा में जो उसकी दुर्गा नाम पर दुकान है, उस पर कार्य करता लड़का सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खी पुत्र अंग्रेज सिंह वासी गांव मचाकी कला जिला फरीदकोट हाल पर्स राम नगर गली नंबर 5 बठिंडा जो अपने एक साथी महेन्द्र सिंह पुत्र बलौर सिंह वासी बिजली कॉलोनी सतीपुरा जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) हाल रेलवे क्वार्टर बठिंडा जोकि रेलवे के इलैक्टरी विभाग में नौकरी करता है साथ मिलकर उसे डरा धमकाकर 30 लाख फिरौती की मांग कर रहे है व फिरौती न देने की सूरत में उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे है। जिस पर थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब ने उक्त व्यक्तियों के मामला दर्ज किया गया व तफतीश दौरान सी.आई.ए. मुक्तसर साहिब की पुलिस पार्टी व काउंटर इंटेलीजेंस बठिंडा की पुलिस पार्टी की विभिन्न टीमें बनाकर टेक्नीकल सहायता व ह्यिूमन इंटेंलीजेंसी की मदद से आरोपी सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खी पुत्र अंग्रेज सिंह वासी गांव मचाकी कलां व महेन्द्र सिंह पुत्र बलौर सिंह वासी बिजली कॉलोनी सतीपुरा जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) हाल रेलवे क्वार्टर बठिंडा को गिरफ्तार किया, जिनकी ओर से 3 एंडराइड मोबाइल फोन, फिरौती के लिए प्रयोग किया गया एक कीपेड वाला मोबाइल फोन व सिम व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुए है, जिन्हें अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा व गहराई से पूछताछ करके आगामी तफतीश अमल में लाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila