पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन व ड्रग मनी सहित 2 कार सवार काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:21 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पुलिस ने एक नाके पर कार में सवार दो आरोपियों को हैरोइन तथा ड्रग मनी सहित काबू कर केस दर्ज किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर रमेश कुमार ने बताया कि उसने पुलिस पार्टी के साथ रजवाल पुल पर नाकाबंदी कर रखी थी कि एक कार नंबर पीबी-46ए.के.-8308 को शक के आधार पर रोक कर जब चैक किया गया तो कार के डैश र्बोड से प्लास्टिक लिफाफे में डाली 30 ग्राम हैरोइन तथा 6600 ड्रग मनी बरामद हुई।

पुलिस अधिकारी के अनुसार कार सवारों की पहचान दिलबाग सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव सांडपुरा जिला तरनतारन तथा परमजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव पिंडोरी तख्तमेल जिला तरनतारन के रूप में हुई। आरोपियों के विरूद्व एन.डी.पी.एस.एक्ट अधीन केस दर्ज किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News